
28 दिसंबर 2024 | दोपहर 1.00 बजे
साथियों,
आप सभी को जय भीम!
जैसा की आप जानते ही हैं कि संसद के भीतर हम सबके पूजनीय मुक्तिदाता बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर का भरी संसद में मज़ाक उड़ाया गया और सत्ता दल और अनुसूचित जाति और जनजाति के सांसद संविधान निर्माता के इस अपमान पर खामोश बैठे रहे। लेकिन हम खामोश नहीं रहेंगे।
डॉक्टर अंबेडकर का अपमान करने वाले नहीं जानते कि उन्हीं की कलाम से हमें नारकीय जीवन से मुक्ति मिली है। महिलाओं को समानता और सम्मान मिला। ओबीसी को जाति के दंश से आज़ादी मिली। इसलिए, हम सबको उनके सम्मान और अपने संवैधानिक अधिकारों के खातिर सड़कों पर उतार कर अपने गुस्से और बाबा साहेब के अपमान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करना चाहिए।
इसलिए, आगामी 28 दिसंबर की दोपहर 1.00 बजे देशभर में आक्रोश प्रदर्शन का आव्हान है।
आपसे निवेदन है कि अपने अपने इलाके में प्रदर्शन की तैयारी करें और 28 दिसंबर को शांतिपूर्ण देशव्यापी प्रदर्शन में शामिल हों।
जय भीम!
अशोक भारती, राष्ट्रीय अध्यक्ष, @nacdaor
नितिन राउत, एमएलए और पूर्व मंत्री
एड. राजेंद्र पाल गौतम, पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, जय भीम मिशन
सुभाषिनी शरद यादव, राष्ट्रीय संयोजक, सामाजिक न्याय मोर्चा
जिग्नेश मेवानी एमएलए, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच
संपूर्ण महाराष्ट्रातील घडामोडी व ताज्या बातम्या तसेच जॉब्स/शैक्षणिक/ चालू घडामोडीवरील वैचारिक लेख त्वरित जाणून घेण्यासाठी आमच्या व्हाट्सअँप चॅनलला Free जॉईन होण्यासाठी या लिंकला क्लीक करा

तसेच खालील वेबसाईटवर Click करा
दैनिक जागृत भारत