एक गहरा षडयंत्र ष्डयंत्र NRC
बाल गंगाधर तिलक ने अपने द्वारा लिखित सन् 1895 के ” बृाह्मण विधान ” में और उनकी पत्रिका -केसरी और मराठा पत्रिका के लेख में लिखा है कि, “शुद्र वर्ण (पिछड़ा वर्ग) और अछूतों को ” भारत की नागरिकता ” नही दी जा सकती क्योंकि वर्ण व्यवस्था के अनुसार ‘शुद्र वर्ण’ का एकमात्र कर्तव्य तीनों उच्च वर्णों {ब्राह्मण, छत्रिय (ठाकुर), वैश्य (बनिया)} की सेवा करना है और धर्म शास्त्रों के अनुसार वे किसी भी “अधिकार” को धारण करने के अधिकारी नही हैं।
(2). मोहन दास कर्मचंद गांधी ने 1925 में लिखी अपनी पुस्तक “भारत का वर्णाश्रम धर्म और जाती व्यवस्था” में साफ साफ लिखा है कि, ” शुद्र वर्ण (पिछड़ा वर्ग) और हरिजनों को “भारत की नागरिकता” की मांग करनी ही नही चाहिए क्योकि इससे “वर्णाश्रम धर्म” नष्ट हो जायेगा।”
(3). राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दूसरे सरसंघ संचालक -गुरु गोलवरकर अपनी पुस्तक “बंच ऑफ़ थॉट्स” में लिखते हैं कि “शुद्र वर्ण को देश की नागरिकता किसी भी हालत में नही दी जानी चाहिये क्योंकि वेदों के अनुसार हमारे पूर्वजों ने शुद्रों के पूर्वजों को हराकर शुद्रों को उच्च तीनों वर्णों की सेवा का काम सौंपा हैं।”
इसी परिप्रेक्ष्य में आरएसएस की राजनैतिक शाखा “बीजेपी” सरकार का CAA, NRC और NPR का मामला साफ साफ हो जाता है। जिस प्रकार से आसाम की NRC में 1400000 से अधिक हिंदू बाहर हुए हैं उसमें अधिकतर पिछड़ा वर्ग समाज के लोग है आप google करके देख लीजिए। इसलिए मुसलमानों का तो बहाना रहेगा। लेकिन बाद में उसका आखिरी फंदा scst, obc के गले पर उतरेगा। 2024 के चुनाव के तत्पश्चात यह कार्रवाई की जाएगी क्योंकि उसकी उपरांत ही ब्राह्मणों को हिंदू राष्ट्र बनाना है।
विशेष – ” सन् 1932 में गोलमेज कांफ्रेंस (लन्दन, इंग्लैंड) में आयोजित की गयी थी जिसमें कांग्रेस की तरफ से महात्मा गांधी और हिन्दू महासभा की और से मदन मोहन मालवीय ने प्रतिनिधित्व किया था। जिसमें इन दोनों ने “शुद्र वर्ण” की “नागरिकता “और “वयस्क मताधिकार” का जबरदस्त विरोध किया था। लेकिन बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर ,भास्कर राव जाधव (कुनबी) और प्रो. जयकर (माली ) के अकाट्य तर्कों और मजबूत आधार के कारण शुद्र वर्ण (पिछड़ा वर्ग) और दलित समाज को ये अधिकार अंग्रेजी सरकार को देने पड़े। **जिसके समस्त रिकॉर्ड आज भी लंदन में सुरक्षित हैं **
कृपया इस जानकारी को सभी शुद्र भाईयों तक पहुँचाने का कष्ट करें। ध्यान रहे जो ब्राह्मण, ठाकुर और बनिया नहीं है वह विशुद्ध रूप से शतप्रतिशत शूद्र है। इसलिए कायस्थ, अहीर, जाट, गुर्जर, कुर्मी, पटेल, कामा, सेट्टी, माली, नाई, तेली, सुनार, लुहार, कुम्हार, आदि सभी शूद्र हैं।
संपूर्ण महाराष्ट्रातील घडामोडी व ताज्या बातम्या तसेच जॉब्स/शैक्षणिक/ चालू घडामोडीवरील वैचारिक लेख त्वरित जाणून घेण्यासाठी आमच्या व्हाट्सअँप चॅनलला Free जॉईन होण्यासाठी या लिंकला क्लीक करा
तसेच खालील वेबसाईटवर Click करा
दैनिक जागृत भारत