डॉ आनंद बिडकर को वापस औरंगाबाद शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय रुग्णालय मे लाने की मांग.
सय्यद सादिक आली,
विषय: विषय: डॉ आनंद बिडकर को वापस औरंगाबाद शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय रुग्णालय मे लाने की मांग.
अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग तर्फे औरंगाबाद जिल्ला शिष्टमंडळ ने घाटी के डीन डॉ शिवाजी सूक्रे को एक निवेदन दिया.
निवेदन में बाताया गया है की शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय रुग्णालय औरंगाबाद (घाटी)मराठवाड़ा के गरीब , मध्यम वर्ग के लोगो के विविध बीमारियों का उपचार के लिए किसी वरदान से कम नहीं ।आस पड़ोस के गांवो , शहरों से, रोजाना काफी बड़े प्रमाण में इलाज के लिए यहां मरीज और परिजन आते है।अस्पताल में आनेवाला हर शक्स मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना से जूझता रहता है ।सरकारी होने की वजह से लोग यहां का रुख करते है।
हाल ही में यहाँ के एक डॉक्टर और सर्जन डॉ आनंद बिडकर का यहाँ से पुणे अस्पताल में तबादला किया गया , जिसकी वजह से कई ऑपरेशन यहा नही हो पा रहे है। खासकर एंडोसकॉपी के लिये लोगो को खासगी सेंटर का रुख करना पड़ रहा है।जिसकी वजह से गरीब लोगों की जेब पर असर पड रहा है ।और देर से रिपोर्ट मिलने के कारण बीमारी बड़ने के अलावा मरीज की जान को भी धोखा हो सकता है ।
डॉ आनंद बिडकर हेड नेक, फेस कैंसर ,और वैसकुलर सर्जन के भी एक अनुभवी सर्जन है। यहाँ औरंगाबाद घाटी में भी उन्होंने कई वर्षो तक अपना योगदान दिया है। मरीजों को हो रही इन असुविधाओं के कारण हम ये मांग करते हैं कें
डॉ आनंद बिड़कर सर को वापस औरंगाबाद शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयात अस्पताल में नियुक्त किया जाए । निवेदन देते साम्य शहर अध्यक्ष सय्यद सादिक आली, आवेस कादरी, शकील खान, सय्यद सैफ, काजी नजीमुद्दीन मौजूद थे.
संपूर्ण महाराष्ट्रातील घडामोडी व ताज्या बातम्या तसेच जॉब्स/शैक्षणिक/ चालू घडामोडीवरील वैचारिक लेख त्वरित जाणून घेण्यासाठी आमच्या व्हाट्सअँप चॅनलला Free जॉईन होण्यासाठी या लिंकला क्लीक करा
तसेच खालील वेबसाईटवर Click करा
दैनिक जागृत भारत