“जातवार जनगणना करने मे और 50% सुप्रीम कोर्ट की असंविधानिक निर्णय को तोडने मे ही बहुजन ओबीसी समाज और मराठा समाज की भलाई है! -“अड.बाळासाहेब आंबेडकर,
आरक्षण खत्म मतलब, हिंदु ओबीसीं का सत्यानाश!
🌸
अड.बाळासाहेब आंबेडकर,
राहूल गांधी, शरद पवार,ठाकरे,खडगे आदि विरोधी पक्ष नेतेगण के अनुसार,
“जातवार जनगणना करने मे और 50% सुप्रीम कोर्ट की असंविधानिक निर्णय को तोडने मे ही बहुजन ओबीसी समाज और मराठा समाज की भलाई है! “
🌸
इसलिए वह संसद मे ऐसा
” बहुजन हिताय बहुजन सुखाय”का ठराव पास करनेके लिए उत्सुक है!
🌸
पर , ब्राह्मणी कावा, एक ऐसे शियासत है की वह ब्राह्मण्य का नाश नही चाहते, इसलिए वह, फडणवीस जैसै पेशवाई के पुरस्कर्ते लोक इनडाॅयरेक्ट आरक्षण का विरोध करते रहते है!
🌸
डाॅ.बाबासाहेब आंबेडकर के नुसार हिंदू समाजके उतरंड को धक्का न लगातेहुये,उप्पर जातीवालोको उप्पर
और निचली जातीवाले को निचे रककर स्वराज्य सत्ता स्थापन करणे का ब्राह्मण्य कावा का मतलब, आरक्षण को इनडाॅयरेक्ट विरोध करते रहना है!
🌸
राजकीय दृष्ट्या,ओबीसी को आरक्षण देणे कारण राष्ट्र तो बुडणेवाला नही, पर ब्राह्मण्य का नाश जरूर होणेवाला है!इसलिए वह ब्राह्मणवादी मानसिकता आरक्षण का डायरेक्ट विरोध नही कर सकते, इसलिए इनडाॅयरेक्ट विरोध करते रहते है!
🌸
राजकीय सत्ता जब जब ब्राह्मण्योकी
खत्म होती है तो वह जाती ब्राह्मण लोग पाणक्या या स्वयंपाकी
होकर रहते है, पर ब्राह्मण्यो की सत्ता आतेही वह लोग राज्यकारभारी बन जाते है! पेशवाई लाते है!
🌸
राजसत्ता को धार्मिक सत्ता के साथ वह जोडकर रखते है क्यु की, ब्राह्मण्यके धार्मिक वर्चस्व कारणही ब्राह्मणेत्तर बहुजन समाज की राजसत्ता, ब्राह्मण्य लोगो के तरप गयी है!
🌸
जब,जिसदिन, ब्राह्मणी लोगो के हात की संपूर्ण राजकिय सत्ता ब्राह्मणेत्तर समाज, एससी,एसटी,ओबीसी समाज के हात मे जाते ही, ब्राह्मण्यका घडा भरणेवाला है!और ब्राह्मण्य का नाश होणे वाला है!
🌸
उसलिये, संघ के ब्राह्मणवादी लोग,मोहन भागवत जैसे लोग और भाजपा पक्ष, के लोग फडणवीस जैसे शहाद्दर लोग
ब्राह्मण्येत्तर ओबीसी, मराठा समाज के आरक्षण को इनडाॅयरेक्ट
विरोध करते रहते है,!और सत्ता के लिए,ब्राह्मण्य के लिये कुच्छभी ,भ्रष्टाचार करते रहते है!
🌸
इसलिए, बहुजन ब्राह्मणेत्तर समाज को जागृत रहकर जिना या मरना आवश्यक है!
🌸
डाॅ.बाबासाहेब आंबेडकर कहते है,
मागासले हिंदू [ओबीसी, एस सी एसटी] को अगर राजकीय, सामाजिक आरक्षण देते ही ब्राह्मण्य की राजकीय मिरासदारी खत्म होणेवाली है!
🌸
इसलिए ,ब्राह्मण्य वर्चस्व के लिए, वह ब्राह्मण्य संघ, भाजपा पक्ष, ब्राह्मणेत्तर समाज को सत्ता से दूर रखणेके लिये ही रात्र दि न धार्मिक घंट्टा बजाते रहते है, स्कुल, काॅलेज के जगह राममंदिर की बाते
करते रहते है, लाडका भाऊ, देवा भाऊ बनकर, राष्ट्रीय संपत्ती का सत्यानाश करते हुये, बहुजन समाज
हिंदुुका और राष्ट्र का सत्यानाश करते रहते है!
🌷
प्रा.मुकुंद दखणे.
यवतमाळ 9373011954.
जयभीम🙏🏾 जयभारत
संपूर्ण महाराष्ट्रातील घडामोडी व ताज्या बातम्या तसेच जॉब्स/शैक्षणिक/ चालू घडामोडीवरील वैचारिक लेख त्वरित जाणून घेण्यासाठी आमच्या व्हाट्सअँप चॅनलला Free जॉईन होण्यासाठी या लिंकला क्लीक करा
तसेच खालील वेबसाईटवर Click करा
दैनिक जागृत भारत