बार बार भाजपा की मदद करने वाले शरद पवार और उद्धव ठाकरे दर्द झेल चुके हैं।
आज नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडु साहब जब चुनाव परिणामों को ले कर गहन चिंतन और मंथन करेंगे तो उन्हें एक बात ज़रूर याद आएगी कि अगर कहीं उन्होंने मोदी को अपनी-अपनी पार्टी का समर्थन दे दिया तो साल भर के अंदर उन्हें वह दिन देखना पड़ेगा, जब एक दिन सुबह वह उठेंगे तो उनके सारे सांसद भाजपा में शामिल हो चुके होंगे और वे निपट अकेले खड़े होंगे।
शरद पवार और उद्धव ठाकरे यह दर्द झेल चुके हैं।
कई वर्ष तक पर्दे के पीछे से बार बार भाजपा की मदद करने वाले नवीन पटनायक आज अपने राज्य से Cहो चुके हैं।
न जाने किस अज्ञात दबाव में भाजपा से डरने वाली मायावती जी भारत की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी से शून्य पर पहुँच चुकी है
कभी पंजाब में दबदबा रखने वाले भाजपा के लंबे समय से गठबंधन सहयोगी रहे अकालीदल आज एक सीट पर सिमट गए हैं
भाजपा की सोहबत में रह कर कभी तमिलनाडु की बहुत बड़ी शक्ति होने वाली जयललिता की पार्टी आज मृतप्राय हो चुकी है।
हरियाणा में कुछ साल पहले नई शक्ति के तौर पर उभरी जजपा एक ही बार भाजपा के मोहपाश में फँसी और राजनीतिक रसातल में पहुँच गई।
भाजपा के साथ कश्मीर में सरकार चलाने वाली महबूबा मुफ़्ती की पार्टी का आज कुछ पता नहीं है
और ख़ुद नीतीश कुमार जी बिहार की सबसे बड़ी शक्ति से घटकर विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी बन गए थे।
भाजपा से पुराने रिश्तों के कारण ही चंद्रबाबू नायडू एक ज़माने में आँध्र प्रदेश के सर्वोच्च नेता से घटते घटते ग़ायब हो गए थे और फिर क़िस्मत से वापस आए हैं और यहीं से मौजूदा सत्ता पक्ष की करारी हार का परिणाम झेलने वाले युवा सीएम जगमोहन रेड्डी का हश्र भी सामने आ गया बीजेपी का साथ देने के चलते..
ममता बनर्जी ने समय रहते भाजपा से अपना संबंध ख़त्म कर दिया था और वे आज भी शान से बंगाल की मुख्यमंत्री है।
“ये तमाम साक्ष्य इस बात की गवाही दे रहे हैं कि बीजेपी वो पार्टी है जो अपने ही सहयोगियों को अपना शिकार बना लेती है जैसे भूख लगने पे सांप अपने ही अंडे खा जाता है !”
इसलिए अगर राजनीती की बिसात पे नायडू और नितीश चचा को एक बार फ़िर से स्वर्णिम मौका मिला है अपनी साख और पार्टी को जीवित रखने का तो उन्हें इस दफा बहुत सोच के अपना कदम रखना होगा..
क्यूंकि बार बार दलदल में उतरने से सुरक्षित वापस आने की कोई गारंटी नहीं है अलबत्ता इस बार अगर दलदल में उतरे तो भविष्य में हमेशा के लिए उस दलदल में डूब के निपटा दिए जाने की गारंटी जरूर है और ये गारंटी ही असल में “मोदी की गारंटी” है
सूचना जनहित में नहीं बल्कि टीडीपी – जेडीयू हित में जारी
संपूर्ण महाराष्ट्रातील घडामोडी व ताज्या बातम्या तसेच जॉब्स/शैक्षणिक/ चालू घडामोडीवरील वैचारिक लेख त्वरित जाणून घेण्यासाठी आमच्या व्हाट्सअँप चॅनलला Free जॉईन होण्यासाठी या लिंकला क्लीक करा
तसेच खालील वेबसाईटवर Click करा
दैनिक जागृत भारत