22 प्रतिज्ञाएं और पेरियार रामास्वामी नायकर का भगवान /ईश्वर से पंद्रह सवाल?

बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर आंबेडकर की 22 प्रतिज्ञाएं
और पेरियार रामास्वामी नायकर का भगवान /ईश्वर से पंद्रह सवाल?
सहित बुद्ध धम्म अपनायें 💐
बाबा साहब डॉ अंबेडकर ने बुद्ध धम्म दीक्षा ग्रहण करने के लिए हमें 22 प्रतिज्ञाएं दी हैं,
जो निम्नलिखित हैं।
🎤1-मैं ब्रह्मा, विष्णु और शंकर में कोई आस्था नहीं रखूँगा /रखूंगी और न ही मैं उनकी पूजा करूँगा/करूंगी।
🎤2-मैं राम और कृष्ण जो भगवान के अवतार माने जाते हैं, में कोई आस्था नहीं रखूँगा/रखूंगी और न ही मैं उनकी पूजा करूँगा/करूंगी।
🎤3-मैं, गौरी, गणेश, लक्ष्मी ,हनुमान, दुर्गा, काली, सरस्वती, संतोषी, साई, गंगा मैया, करवा चौथ, खाटू श्याम,घर के देवता, शनिदेव, बाहर के देवता, कुल देवी देवता आदि हिन्दुओं के अन्य किसी भी देवी-देवताओं में आस्था नहीं रखूँगा /रखूंगी, और न ही मैं उनकी पूजा करूँगा/करूंगी।
🎤4-मैं भगवान/ईश्वर के अवतार में विश्वास नहीं करता हूँ/करती हूं।
🎤5-मैं यह नहीं मानता/मानती
और न कभी मानूंगा/मानूंगी कि तथागत बुद्ध काल्पनिक विष्णु के अवतार है मैं इसे पागलपन और झूठा प्रचार-प्रसार मानता/मानती हूँ।
🎤6-मैं, कभी श्राद्धा(श्राद्ध) में भाग नहीं लूँगा/लूंगी, और न ही पिंड-दान दूँगा/दूंगी।
मै मृत्यु भोज नहीं करूंगा /करूंगी और न ही किसी के मृत्यु भोज में भोजन करूंगा /करूंगी अंतिम संस्कार बुद्ध धम्म के अनुसार ही करूंगा /करूंगी ।
🎤7-मैं भगवान बुद्ध के सिद्धांतों और उपदेशों का उल्लंघन करने वाले तरीके से कार्य नहीं करूँगा/करूंगी।
मै कोई भी संस्कार विवाह, नामकरण, गृह प्रवेश, कथा भागवत,शांति पाठ, अंतिम संस्कार आदि ब्राह्मणों द्वारा नहीं कराऊंगा /कराउंगी।
मै सभी संस्कार बुद्ध धम्म के अनुसार ही करूंगी /करूंगी और बौद्ध भिक्षुओं द्वारा ही कराऊंगा /कराऊंगी।
🎤8-मैं, ब्राह्मणों द्वारा निष्पादित होने वाले किसी भी समारोह को स्वीकार नहीं करूँगा/करूंगी।
और कोई भी त्योहार जैसे कि होली, दिवाली, दसहरा, नौ रात्री, रक्षा बंधन, करवा चौथ, छठ, शिव रात्री, आदि कोई भी त्योहार नहीं मनाऊंगा /मनाऊंगी।
और सिर्फ बौद्धों के उत्सव महोत्सव जन्मोत्सव को ही मनाऊंगा /मनाऊंगी ।
🎤9–मैं मनुष्य की समानता में विश्वास करता/करती हूँ।
🎤10-मैं समानता स्थापित करने का प्रयास करूँगा/करूंगी।
🎤11-मैं भगवान बुद्ध के आष्टांगिक मार्ग का अनुशरण करूँगा/करूंगी।
🎤12-मैं भगवान बुद्ध द्वारा निर्धारित 10 पारमिताओं का पालन करूँगा/करूंगी।
🎤13–मैं, सभी जीवित प्राणियों के प्रति दया और प्यार भरी दयालुता रखूँगा /रखूंगी तथा उनकी रक्षा करूँगा/करूंगी।
🎤14-मैं, चोरी नहीं करूँगा/करूंगी।
🎤15-मैं झूठ नहीं बोलूँगा/बोलूंगी।
🎤16–मैं कामुक (अनाचार, व्यैभीचार) पापों को नहीं करूँगा/करूंगी।
🎤17-मैं कच्ची, पक्की, शराब, ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों (बीड़ी, सिगरेट, पान, गुटका , तम्बाकू, नस, चरस, भांग, धतूरा, स्मैक) आदि नसेली वस्तुओं का सेवन नहीं करूँगा/करूंगी।
और न ही कभी भी कांवड़ ढोने नही जाऊंगा /जाऊंगी किसी भी प्रकार का पूजा पाठ पाखंड आडंबर हवन व्रत आदि नहीं करूंगा /करूंगी ।
🎤18-मैं अपने जीवन को बुद्ध के तीन तत्वों – ज्ञान, शील और करूणा पर ढालने का प्रयत्न करूंगा /करूंगी।
🎤19-मैं हिंदू धर्म का मल मूत्र की तरह त्याग करता /करती हूँ जो मानवता के लिए हानिकारक है और उन्नति और मानवता के विकास में बाधक है क्योंकि यह असमानता पर आधारित है, और स्व-धर्मं के रूप में बौद्ध धर्म को अपनाता /अपनाती हूँ।
🎤20-मैं, दृढ़ता के साथ यह विश्वास करता/करती हूँ की बुद्ध का धम्म ही सदधर्म है।
🎤21-मुझे विश्वास है कि मैं फिर से जन्म ले रहा /रही हूँ (इस धर्म परिवर्तन के द्वारा)।
🎤22-मैं गंभीरता एवं दृढ़ता के साथ घोषित करता /करती हूँ कि मैं इसके (धर्म परिवर्तन के) बाद अपने जीवन का बुद्ध के सिद्धांतों व शिक्षाओं एवं उनके धम्म के अनुसार मार्गदर्शन करूँगा/करूंगी।
👩🏫डा. बी.आर.अम्बेडकर 👩🏫
देश से जातिवाद की बीमारी को खत्म करने के और अम्बेडकर वादी सरकार बनाने के लिए हमें दो और प्रतीज्ञाएं लेने की जरूरत है
🎤1-मै, कभी भी किसी भी हिन्दू मंदिर नहीं जाऊँगा /जाऊँगी, और ना ही कभी ब्राह्मणों और बाबाओं को दान दूँगा /दूँगी.।
कोशिश करूंगा /करूंगी कि खरीदारी OBC, SC, ST और अल्पसंख्यकों के दुकानदारों से ही करूंगा /करूंगी।
🎤2-मै कभी भी किसी भी पार्टी के मनुवादी अर्थात संविधान बिरोधी और आरक्षण बिरोधी (हिन्दू धर्म मानने वाले) उम्मीदवार को वोट नहीं दूँगा /दूँगी।
वोट सिर्फ आंबेडकरवादी OBC, SC, ST और अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को ही दूंगा /दूंगी ।
🎤3-मै दृढ़तापूर्वक मानूंगा /मानूंगी कि बाबासाहब डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा लिखित भारतीय संविधान ही भारत का राष्ट्रीय ग्रंथ है और भारतीय संविधान की रक्षा अपने अंतिम सांस तक करूंगा /करूंगी।
🍀🍀🍀🍀🍀 *
पेरियार रामा स्वामी नायकर का ईश्वर से 15 सवाल?
1-क्या तुम कायर हो जो हमेशा छिपे रहते हो सामने नहीं आते हों?
2-क्या तुम खुशामदी हो जो हमेशा पूजा पाठ आडंबर अर्चना करवाते रहते हो?
3-क्या तुम भूखे हो जो हमेशा दूध मिठाई फल आदि लेते रहते हो?
4-क्या तुम मांसाहारी हो जो निर्दोष निर्बल पशुओं बलि लेते रहते हो?
5-क्या तुम सोने के व्यापारी हो जो मंदिरों में हजारों टन सोना दबाये बैठे हो?
6-क्या तुम बलात्कारी हो जो मंदिरों में हजारों दासियां रखते हो और बलात्कार करते हो?
7-क्या तुम कायर हो जो हर रोज हजारों बलात्कारो और हत्याओं को नहीं रोक पाते हो?
8-क्या तुम मूर्ख हो जो विश्व के देशों में गरीबी भुखमरी होते हुए भी अरबो रूपये का अन्न, दूध, घी, तेल आदि बिना खाये नदी नालों में बहा देते हो?
9-क्या तुम बहरे हो जो बिना गुनाह मरते हुए आदमी और बलात्कार होते हुए मासूमों आवाज नहीं सुन पाते हो?
10-क्या तुम अंधे हो जो हर होते हुए अपराध को नहीं रोक पाते हो?
11-क्या तुम आतंकवादियों से मिले हुए हो जो हर रोज धर्म के नाम पर लाखों लोगों को मरवाते रहते हो?
12-क्या तुम आतंकवादी हो जो चाहते हो कि लोग तुमसे डर कर रहें?
13-क्या तुम गूंगे हो जो एक शब्द भी नहीं बोल पाते हो लेकिन करोड़ों लोग तुमसे सवाल पूछते हैं?
14-क्या तुम भ्रष्टाचारी हो जो गरीबों को कुछ नहीं देते हो जबकि गरीब पशुवत काम करके कमाये गये पैसों का कतरा कतरा तुम्हारे ऊपर न्योछावर करते हैं?
15-क्या तुम मूर्ख हो जो कि हम जैसे नास्तिकों को पैदा किया जो तुम्हें खरी खोटी सुनाते हैं?और तुम्हारे अस्तित्व को ही नकार देते हैं।
दो और सवाल बौद्धाचार्य डॉ एस एन बौद्ध का
1-ईश्वर क्या है पशु पक्षी या इंसान और जिंदा है या मुर्दा
अगर जिंदा है तो कहाँ है और मर गया है तो उससे कुछ भी उम्मीद करना मूर्खता है।
अगर जिंदा है तो मिलता क्यों नहीं?
2-जिसे भी भगवान/ईश्वर मिले जिंदा या मुर्दा मुझे तुरंत फोन करें और पूजा पाठ पाखंड आडंबर हवन करके सिर्फ एक रूपये ही मांग कर दिखाओ और 100 करोड़ रुपये ले जाओ ।
पोस्ट मिलते ही कम से कम 10 लोगों को जरूर शेयर करो 🙏
बौद्धाचार्य डॉ एस एन बौद्ध 8700667399
आनलाइन धम्म दीक्षा और सर्टिफिकेट के हमारे बेबसाइट से जुड़े
www.nainbuddha.org.in
www.buddhalive.in
NATIONAL AND INTERNATIONAL BUDDHIST SOCIETY का app आ गया है ।
सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे – Powered by Kutumb App
संपूर्ण महाराष्ट्रातील घडामोडी व ताज्या बातम्या तसेच जॉब्स/शैक्षणिक/ चालू घडामोडीवरील वैचारिक लेख त्वरित जाणून घेण्यासाठी आमच्या व्हाट्सअँप चॅनलला Free जॉईन होण्यासाठी या लिंकला क्लीक करा

तसेच खालील वेबसाईटवर Click करा
दैनिक जागृत भारत