बहुजन समाज के लिए ज़रूरी सूचना ।

अगर बहुजन समाज के लिए कामयाबी का एक दरवाज़ा बंद हुआ है तो हम 10 दरवाज़े कामयाबी के खोलेंगे ।
आज बहुजन समाज के लोग अपने समाज के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन कहीं ना कहीं लीडरों की वजह से अंदर से मायूस हो चुके हैं और कई समझदार इन्सान संगठनों को छोड़कर जा चुके हैं ।
जो संगठनों को छोड़कर जा चुके हैं या संगठनों को छोड़ना चाहते हैं ।
जो लोग बहुजन समाज के भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं वह हमारे संगठन से जुड़ सकते हैं ।
हमारे संगठन का मेन अजेंडा यह है जैसे की—-
1 —पूरे भारत में अलग अलग राज्यों में पाँच पाँच होस्पिटल बनवाएंगे जहाँ पर इलाज फ़्री किया जाएगा ।
2—पुरे भारत के अलग अलग राज्यों में पाँच पाँच यूनिवर्सिटी बनवाएंगे जहाँ फ़्री पढ़ाई होगी ।
3–पुरे भारत के अलग अलग राज्यों में पाँच पाँच फैक्ट्रियां लगवाएंगे जहाँ नौजवानों को रोज़गार मिलेगा ।
4–पूरे भारत के अलग अलग राज्यों में TV चैनल चलाएंगे और फ़िल्म स्टूडियो बनाएंगे ताकि बहुजन समाज के लोग अपने समाज के हित में गाने फ़िल्म बना सके ।
यह तो मिशन का ट्रेलर है इसके पीछे कहानी बहुत बड़ी है ।
महत्वपूर्ण शायरी
भारत के ग़रीब लोगों के पैसे से ही हम भारत की ग़रीबी को सचमुच ही जड़ से मिटाएँगे ।
भारत के ग़रीब लोगों को ही एक दिन हम बादशाह बनाकर राजसिंहासन पर बैठाएंगे ।
नोट —मिशन से वही लोग जुड़े हैं जो ज़ुबान के पक्के इमान के पक्के और वक़्त के पक्के होंगे क्योंकि ऐसे इंसानों को ही हम ज़िंदा इंसान मानते हैं मिशन से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए वॉट्सऐप नंबर पर संपर्क करें ।
वॉट्सऐप नंबर+13474754233
(किंग ऑफ़ सत्य युग M S Khalsa)
संपूर्ण महाराष्ट्रातील घडामोडी व ताज्या बातम्या तसेच जॉब्स/शैक्षणिक/ चालू घडामोडीवरील वैचारिक लेख त्वरित जाणून घेण्यासाठी आमच्या व्हाट्सअँप चॅनलला Free जॉईन होण्यासाठी या लिंकला क्लीक करा

तसेच खालील वेबसाईटवर Click करा
दैनिक जागृत भारत