राजनीतिक अज्ञानता और प्रिंट मीडिया के दुषप्रचार
जब भारतीय राजनीती के पटल पर भाजपा का उदय भी नहीं हूवां था तब हर चुनाव मे काँग्रेस ओर RPI के बीच जित के लिये चुनावी जंग होती थी तब काँग्रेसी लोग RPI समर्थक आंबेडकरवादियो के वोट, ये केहकर लूट लेते थे के RPI का उमिदवार चून के नहीं आ सकता, उसे वोट देकर,क्यो अपना वोट खराब करते हो? राजनीतिक अज्ञानता के चलते ओर प्रिंट मीडिया के दुषप्रचार मे आकर,RPI समर्थक आंबेडकरवादी मतदाता RPI के उमिदवारो को वोट ना देकर,काँग्रेस के उमिदवांरो को वोट देने लगा, चुनाव-दर- चुनाव मे, काँग्रेस के उमिदवारो को वोट देने की लत (आदत),आंबेडकरवांदियो को पड गई ओर ना चाहते हुंवे आंबेडकरवादी मतदाता, काँगेसियो के परंपरागत (पर्मनंट)मतदाता हो गये! इसका नतीजा (दुष्परीनाम) यह हुवां,के,मत प्रतीशत के अभाव (कमी) से,भारतीय राजनीती के पटल से,RPI धीरे- धीरे,गायब हो गयी!
समय बदला,राजनीती बदली,आंबेडकरवादियो की पिढी बदली,लेकीन समयानुसार, आंबेडकरवादी मतदाताओ की,राजनीतिक सोच नहीं बदली! इतिहास गवाह है के हर तरही की क्रांती युवाओ ने की है,लेकीन आज के आंबेडकरवादी युवाओ की राजनीतिक सोच को देखे तो वे कहते हैं के “BSP के उमिदवार को वोट देंगे तो BJP आ जायेगी, इसलिये काँग्रेस को वोट दो”. ✍️यानी आज भी आंबेडकरवादी युवा काँग्रेस की पूर्व की राजनितिक चालबाजी से अनजान है या अनजान बने रहना चाहता है!✍️आज का आंबेडकरवादी युवा,क्रांती करना नहीं चाहता या फिर वो क्रांती करना भुल गया, इस कारण वो यह सोचने के लिये तयार ही नहीं है के,जाने अनजाने मे, अपने बुजुर्गो के द्वारा हुंई राजनीतिक भूल को दुरुस्त कर सकता है, एक नई क्रांती की शुरूवात कर सकता है,लेकीन यह तभी संभव है जब आज का आंबेडकरवादी यूवां,इतिहास से सबक लेकर”नई क्रांती”करने के बारे मे अपनी सोच बनायेगा! अगर वो यह सोचे के वो जिस उमिदवार के पीछे खडा होगा,वही जितेगा ! दुसरा कोई नही जीतेगा! क्योकी,उत्तर नागपूर विधानसभा आंबेडकरवादी मतदाताओं की भरमार वाली विधानसभा है, अकेले आंबेडकरवादियो के वोटो पर आंबेडकरवादी पार्टी का उमिदवार चुन के आ सकता है,लेकीन यह तभी संभव है जब उत्तर नागपूर का आंबेडकरवादी युवा इस तरह की अपनी सोच बनायेगा! एक शायर कहता है के, “कोण केहता है के आसमान मे सुराग नहीं होता ! एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो!! निवेदक:- उत्तर नागपूर का एक मतदाता🙏
संपूर्ण महाराष्ट्रातील घडामोडी व ताज्या बातम्या तसेच जॉब्स/शैक्षणिक/ चालू घडामोडीवरील वैचारिक लेख त्वरित जाणून घेण्यासाठी आमच्या व्हाट्सअँप चॅनलला Free जॉईन होण्यासाठी या लिंकला क्लीक करा
तसेच खालील वेबसाईटवर Click करा
दैनिक जागृत भारत