देशमहाराष्ट्रमुख्यपानविचारपीठ

भाजपा जातिवार जनगणना पर अपनी भूमिका स्पष्ट करे!

जातिवार जनगणना नहीं तो
भाजपा को ओबीसी का वोट नहीं!!

महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और हिन्दू मुस्लिम यही सब कर रही है लेकिन ‘जातिवार जनगणना’ पर अपनी भूमिका स्पष्ट नहीं करती जो भाजपा के ही ओबीसी दिवंगत नेता मा. गोपीनाथ मुंडे जी का सपना था।

गोपीनाथ मुंडे जी महाराष्ट्र के दिग्गज नेता थे लेकिन चूंकि वे ओबीसी थे और संसद में ओबीसी की जातिवार जनगणना के लिए जोरदार आवाज उठाई थी इसलिए मोदी, योगी, फडणवीस कोई भी भाजपा नेता अपने उस दिवंगत नेता का नाम भी नहीं लेना चाहता क्योंकि वे ओबीसी को संख्यानुपात प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए जातिवार जनगणना की आवाज भाजपा में रहकर भी मुखर होकर उठाते थे, भाजपा नेता राजनाथ सिंह जिन्होंने 2018 में लोकसभा चुनाव 2019 के पहले 2021 की राष्ट्रीय जनगणना में ओबीसी की जातिवार जनगणना कराने का वादा किया था उन्हें भी महाराष्ट्र झारखंड के चुनावों से दूर रखा जा रहा है।
इससे स्पष्ट होता है कि जातिवार जनगणना पर भाजपा की नीयत साफ नहीं है वह ओबीसी का वोट सिर्फ हिन्दू बनाकर लेना चाहती है शासन प्रशासन में उन्हें संख्यानुपात प्रतिनिधित्व नहीं देना चाहती।

उधर राहुल गाँधी हर मंच से जातिवार जनगणना और आरक्षण की पचास पर्सेंट की दीवार तोड़ने की बात करते हैं।भले ही कांग्रेस ने पहले गलतियां की हों लेकिन आज राहुल गाँधी जातिवार जनगणना, संख्यानुपात प्रतिनिधित्व और संविधान बचाने की बात कर रहे हैं, सबको पता है कि कांग्रेस में भी आर एस एस के स्लीपर सेल भरे पड़े हैं लेकिन राहुल गाँधी के सामने किसी की चलेगी नहीं इसलिए उनकी बातों पर विश्वास किया जा सकता है और ओबीसी जातिवार जनगणना के मुद्दे पर ही वोट करने वाला है इसलिए भाजपा की इस मुद्दे पर चुप्पी और हिन्दू मुस्लिम के नफरती एजेंडे से तंग आकर इंडिया गठबंधन के साथ खड़ा नजर आता है। उसे इंडिया गठबंधन के साथ खड़ा होना भी चाहिए।
जातिवार जनगणना पर भाजपा ने अपनी भूमिका स्पष्ट नहीं की तो उसे देश के दूसरे हिस्सों में तो ओबीसी वोटों से हाथ धोना ही पड़ेगा विशेष तौर पर दिवंगत ओबीसी नेता मा. गोपीनाथ मुंडे के महाराष्ट्र में उसे इसका जबर्दस्त खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

चन्द्रभान पाल (बी एस एस)

संपूर्ण महाराष्ट्रातील घडामोडी व ताज्या बातम्या तसेच जॉब्स/शैक्षणिक/ चालू घडामोडीवरील वैचारिक लेख त्वरित जाणून घेण्यासाठी आमच्या व्हाट्सअँप चॅनलला Free जॉईन होण्यासाठी या लिंकला क्लीक करा

तसेच खालील वेबसाईटवर Click करा
दैनिक जागृत भारत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: कृपया बातमी share करा Copy नको !!